खूंटीः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को खूंटी जिले के गुटजोरा पहुंचे. संवाद कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवक युवती पहुंचे. यहां राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनका हाल जाना.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का सरायकेला दौरा, ग्रामीणों से संवाद कर जानी उनकी समस्याएं
जिला के गुटजोरा स्थित पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्यपाल ने कहा कि अगर लगन हो तो मनुष्य अपने मुकाम को हासिल कर सकता है. उन्होंने यहां कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि विगत 4 माह में खूंटी का यह तीसरा दौरा है. उन्होंने कहा कि जिला के लोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति सजग हैं और इसका लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं. हमारी जागरुकता हमें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है, हम जागरूक रहेंगे तो नित्य हो रहे बदलाव, नए तौर-तरीकों और नए आविष्कारों को जान सकेंगे और इन्हें अपने जीवन में उतारकर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं.
राज्यपाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जन मेरे पास नहीं पहुंच सकते इसलिए मैं ही आपलोगों के पास आया हूं, आप लोगों के पास पहुंचकर मैं अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया वैसे ही मैंने सोचा कि आप लोगों से मिलने जरूर जाऊंगा. इस दौरान कई लोगों ने अपने गांव के विकास कार्यों से संबंधित आवेदन राज्यपाल को सौंपे. राज्यपाल ने गुटजोरा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास कार्यों से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण भी किया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित खूंटी डीसी शशि रंजन ने कहा कि गुटजोरा को लखपति गांव बनाने की योजना है. यहां के ग्रामीण महिला पुरुष मेहनती हैं और बेहतर कृषि कार्यों के माध्यम से गांव को किसान लखपति गांव बना सकते हैं.