खूंटीः भाकपा माओवादी के पूर्व सदस्य सुखराम मुंडा की रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारधार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. सोमवार सुबह सूचना पर मारंगहादा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल सिरुम गांव पहुंची. यहां पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-लातेहार में नक्सली संगठन जेजेएमपी से निष्कासित उग्रवादी की हत्या, भतीजे ने उग्रवादी के साथी पर लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार सुखराम मुंडा मूल रूप से सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति पंचायत के उबुरु एदलडीह गांव का निवासी था और सिरुम गांव में उसकी ससुराल थी. बताया जा रहा है कि रविवार रात आठ बजे वह ससुराल पहुंचा था. यहां रात में खाना खाने के बाद वह सो गया. अचानक देर रात पांच-छह की संख्या में पारंपरिक हथियार लेकर घर पहुंचे अपराधियों ने घर का दरवाजा जोर जोर से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच सुखराम घर से बाहर निकला. आरोप है कि सुखराम के निकलते से अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और घसीटने लगे. इस बीच उसकी पत्नी लुकमनी कुमारी ने सुखराम को बचाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने लुकमनी पर भी हमला कर दिया.
इस हमले में लुकमनी भी बुरी तरह घायल हो गईं. लुकमनी को घायल करने के बाद अपराधियों ने पहले दौली से सुखराम की गर्दन पर वार कर दिया. उसके बाद सुखराम जमीन पर गिरा तो अपराधियों ने पीछे से उसकी गर्दन धारदार हथियार से काट डाला. इसके बाद अपराधी सुखराम की बाइक लेकर भाग निकले. पूर्व नक्सली सुखराम मुंडा ने 2017 में लुकमनी कुमारी से प्रेम विवाह किया था, उसके बाद 2018 में नक्सली कांड में जेल चला गया और 2020 में जेल से बाहर निकल कर खेती बाड़ी करने लगा था. इधर मारंगहादा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण घटना हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.