खूंटीः जिला में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए तीन सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची के नामकुम बाजार के समीप सड़क दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार की मौत और एक घायल
पहली दुर्घटना अड़की के तिनतिला में हुई जहां डोल्डा से टीकाकरण कर लौट रही, अड़की सीएचसी की वाहन पलट गयी, जिससे अड़की सीएचसी की दो एएनएम गीता केरकेट्टा और जिदानी कंडीर घायल हो गए. उन्होंने बताया कि डोल्डा में टीकाकरण समाप्त होने के बाद वो अड़की सीएचसी की वाहन से वापस लौट रही थीं. तिनतिला के पास तेज ढलान में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.
दुर्घटना में दोनों एएनएम घायल हो गई, चालक सुरक्षित है. इस घटना के बाद वो किसी प्रकार वाहन से बाहर निकले. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वहां ना तो मोबाइल का नेटवर्क मिल रहा था और ना ही कोई वाहन. स्थानीय लोगों ने जब उन्हें देखा तो वो बिरबांकी स्थित CRPF कैंप में इसकी सूचना दी, जिसके बाद सीआरपीएफ (CRPF) के एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डाॅ. प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल एएनएम से मुलाकात किया और उचित इलाज का भरोसा दिलाया.
दूसरी घटना कर्रा के चांपी बाजार के पास हुई, जिसमें दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गए. इस घटना में फुदी निवासी उदय सांगा और राई निवासी विजय टूटी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से विजय टूटी की गंभीर अवस्था को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.
तीसरी घटना खूंटी के पिपराटोली में हुई, जिसमें एक बाइक को पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे भी रिम्स रेफर कर दिया गया.