खूंटी: जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. उनकी वजह से ग्रामीण इलाकों में लोग हमेशा दहशत में रहते हैं. आए दिन हाथी किसी न किसी गांव में घुसकर उत्पात मचाते रहते हैं. ताजा मामला तोरपा प्रखंड क्षेत्र के चुरदाग गांव का है.
दरअसल तोरपा प्रखंड क्षेत्र के चुरदाग गांव के नजदीक जंगली हाथियों का झुंड सोमवार की शाम आ पहुंचा. हाथियों ने खेत में लगे फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. घरों और खेतों को बचाने के लिए लोग हाथियों को खदेड़ने में जुटे रहे. वहीं कुछ लोग जंगली हाथियों के झुंड पर ढेला-पत्थर फेंकने लगे. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी के लिए पहुंच गई. अंधेरा होने पर सभी हाथी जंगल के अंदर चले गए.
इसे भी पढ़ें: बगोदर इलाके में दूसरे दिन भी हाथियों ने जारी रखा तांडव, घर, दुकान समेत फसलों को किया तबाह
बता दें कि 10 हाथियों का ये झुंड तपकरा के कालेट, दुडुमांगदिरी, लोहाजिमि, चुरदाग, देरंग सहित कई गांवों में विचरण करता नजर आया है. ये हाथी दिन में ही कालेट के पास सड़क पर विचरण कर रहे थे. इस घटना पर डीएफओ कुलदीप मीणा ने बात करते हुए बताया कि रनिया क्षेत्र से होते हुए जंगली हाथियों का दल तोरपा प्रखंड क्षेत्र के तपकरा इलाके में पहुंचा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों के करीब न जाएं और बेवजह उनको तंग न करें.
डीएफओ ने उचित मुआवजा का दिया आश्वासन: हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र के स्थायी हैं, जिस वजह से वह बीच-बीच में विचरण करते हुए आ जाते हैं. हाथियों द्वारा बर्बाद फसलों का आकलन कर उसका उचित मुआवजा पीड़ित ग्रामीणों को दिलाया जाएगा. हाथियों को कॉरिडोर की तरफ भेजने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए वन विभाग की टीम क्षेत्र में तैनात है.