ETV Bharat / state

गरीबों के बीच गए खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल के साथ दी कानूनी जानकारी - Khunti News

खूंटी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गरीबों को कंबल वितरित किया (District Justice distributed blankets to poor). साथ ही उन्हें कानूनी जानकारियां भी दी. उन्होंने गरीबों को बताया कि उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है.

Khunti Chief Justice distributed blankets to poor
Khunti Chief Justice distributed blankets to poor
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:52 PM IST

खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खूंटी में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया (District Justice distributed blankets to poor). जिला के दूरस्थ इलाकों में न्यायधीशों ने गरीबों के बीच कंबल दिया और उन्हें कानूनी जानकारियां भी दी. गुरुवार देर शाम व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों ने गरीबों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए.

ये भी पढ़ें: कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ होने पर एफआईआर की मांग वाली याचिका खारिज

तोरपा प्रखंड क्षेत्र स्तिथ श्री हरि प्लस टू विद्यालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्यप्रकाश की ओर से 30 से 35 जरूरतमंदों के बीच ठंढ से ठिठुर रहे लोगों को कंबल दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य है कि देश में किसी की भूख से मौत न हो. उसी दिशा में दबे कुचले और नीचे तबके के लोगों को न्यापालिका के द्वारा भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा. ताकि गरीब तबके के लोगों की ठंड से ठिठुरकर मौत न हो.


प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने इस दौरान ग्रामीणों को कई तरह की कानूनों की जानकरी भी दी. बताया गया कि डालसा के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क कानूनी सहायता भी दी जाती है. मौके पर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार, अनुमंडलीय दंडाधिकारी दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, मुखिया जोन तोपनो, विद्यालय प्रभारी शिक्षिका किरण हेरेंज, मानवाधिकार तोरपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पहान, गंगा यादव, संजय यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खूंटी में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया (District Justice distributed blankets to poor). जिला के दूरस्थ इलाकों में न्यायधीशों ने गरीबों के बीच कंबल दिया और उन्हें कानूनी जानकारियां भी दी. गुरुवार देर शाम व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों ने गरीबों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए.

ये भी पढ़ें: कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ होने पर एफआईआर की मांग वाली याचिका खारिज

तोरपा प्रखंड क्षेत्र स्तिथ श्री हरि प्लस टू विद्यालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्यप्रकाश की ओर से 30 से 35 जरूरतमंदों के बीच ठंढ से ठिठुर रहे लोगों को कंबल दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य है कि देश में किसी की भूख से मौत न हो. उसी दिशा में दबे कुचले और नीचे तबके के लोगों को न्यापालिका के द्वारा भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा. ताकि गरीब तबके के लोगों की ठंड से ठिठुरकर मौत न हो.


प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने इस दौरान ग्रामीणों को कई तरह की कानूनों की जानकरी भी दी. बताया गया कि डालसा के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क कानूनी सहायता भी दी जाती है. मौके पर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार, अनुमंडलीय दंडाधिकारी दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, मुखिया जोन तोपनो, विद्यालय प्रभारी शिक्षिका किरण हेरेंज, मानवाधिकार तोरपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पहान, गंगा यादव, संजय यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.