ETV Bharat / state

CRPF 94 बटालियन ने जीता बास्केटबॉल का फाइनल मैच , कोलकाता रेंज के डीआईजी ने कहा- फिटनेस के लिए खेल जरूरी - state level basketball tournament

खूंटी के कोबरा बटालियन परिसर में सीआरपीएफ राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बास्केटबॉल का फाइनल मैच का मुकाबला सीआरपीएफ 94 और 127 बटालियन के बीच हुआ. इसमें सीआरपीएफ 94 बटालियन ने जीत दर्ज की.

CRPF basketball competition in Khunti
सीआरपीएफ 94 बटालियन ने जीता बास्केटबॉल का फाइनल मैच
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 4:03 PM IST

खूंटीः कोबरा बटालियन परिसर में सीआरपीएफ राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीआरपीएफ 94 बटालियन और 127 बटालियन के बीच खेला गया. इस मैच में सीआरपीएफ 94 बटालियन ने 25/11 प्वाइंट से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ेंःबच्चों को शिक्षित करने का CRPF जवानों ने उठाया बीड़ा, शिक्षा से नक्सलवाद का करेंगे खात्मा

तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 21 टीमों ने हिस्सा लिया. जिले के फूंदी स्थित कोबरा बटालियन परिसर में आयोजित फाइनल मैच में सीआरपीएफ 94 बटालियन ने सीआरपीएफ 127 बटालियन को परास्त कर जीत दर्ज की. सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि जवानों के लिए समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक फिटनेस भी बरकरार रहता है.

हार से लेनी चाहिए सीख

कोलकाता से आये डीआईजी बीडी दास CRPF DIG BD DAS ने कहा कि जवानों के फिटनेस के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत होती है. लेकिन हारने वाली टीम भी अगली बार जीतने का प्रयास करती है. हार से सीख लेकर जीतने वाले आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि समुद्र की तूफानों की तरह नीचे से ऊपर उठने का जज्बा बरकरार रहना चाहिए तभी सफलता हाथ लगती है.

डीसी ने किया विजेता टीम को सम्मानित

बास्केटबॉल के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन के साथ-साथ सीआरपीएफ के डीआईजी बीडी दास, 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, 174 बटालियन के संजय कुमार सिंह, 218 बटालियन के अनिल मिंज, 209 बटालियन के पिंटू यादव, एएसपी रमेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट अनजान कुमार मंडल, डिप्टी कमांडेंट राणा प्रताप यादव, असिस्टेंट कमांडेंट राजेंद्र कुमार सहित आलाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त शशि रंजन ने राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम 94 बटालियन और दूसरे स्थान पर रहे 127 बटालियन के जवानों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया.

खूंटीः कोबरा बटालियन परिसर में सीआरपीएफ राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीआरपीएफ 94 बटालियन और 127 बटालियन के बीच खेला गया. इस मैच में सीआरपीएफ 94 बटालियन ने 25/11 प्वाइंट से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ेंःबच्चों को शिक्षित करने का CRPF जवानों ने उठाया बीड़ा, शिक्षा से नक्सलवाद का करेंगे खात्मा

तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 21 टीमों ने हिस्सा लिया. जिले के फूंदी स्थित कोबरा बटालियन परिसर में आयोजित फाइनल मैच में सीआरपीएफ 94 बटालियन ने सीआरपीएफ 127 बटालियन को परास्त कर जीत दर्ज की. सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि जवानों के लिए समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक फिटनेस भी बरकरार रहता है.

हार से लेनी चाहिए सीख

कोलकाता से आये डीआईजी बीडी दास CRPF DIG BD DAS ने कहा कि जवानों के फिटनेस के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत होती है. लेकिन हारने वाली टीम भी अगली बार जीतने का प्रयास करती है. हार से सीख लेकर जीतने वाले आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि समुद्र की तूफानों की तरह नीचे से ऊपर उठने का जज्बा बरकरार रहना चाहिए तभी सफलता हाथ लगती है.

डीसी ने किया विजेता टीम को सम्मानित

बास्केटबॉल के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन के साथ-साथ सीआरपीएफ के डीआईजी बीडी दास, 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, 174 बटालियन के संजय कुमार सिंह, 218 बटालियन के अनिल मिंज, 209 बटालियन के पिंटू यादव, एएसपी रमेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट अनजान कुमार मंडल, डिप्टी कमांडेंट राणा प्रताप यादव, असिस्टेंट कमांडेंट राजेंद्र कुमार सहित आलाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त शशि रंजन ने राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम 94 बटालियन और दूसरे स्थान पर रहे 127 बटालियन के जवानों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Dec 21, 2021, 4:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.