खूंटीः जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षकों के विवाद पर उपायुक्त ने संज्ञान लिया है. इस मामले में उपायुक्त ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
ये भी पढ़ें-DSE और शिक्षकों का विवाद केंद्रीय मंत्री तक पहुंचा, अर्जुन मुंडा ने डीसी से की बात
सोमवार को अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला था और पूरे मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया था. इसमें शिक्षकों ने परेशान करने का आरोप लगाया था. यही नहीं बेवजह वेतन रोकने का भी आरोप लगाया था. आवदेन में संघ ने कहा था कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो शिक्षक कार्य बहिष्कार कर देंगे.इस विवाद के बाद उपायुक्त ने वेतन रोकने का अधिकार डीएसई से लेकर एसडीओ को दे दिया है. एसडीओ की सहमति से ही अब शिक्षकों से जुड़े मामलों में कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रकरण में जांच टीम का गठन किया गया है. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.