खूंटी: कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में पुलिस जवान गांव-गांव तक राशन और जरूरी सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. खूंटी जिले के जिन जंगल, पहाड़ों और सुदूरवर्ती इलाकों में अब तक कोई सामाजिक संगठन नहीं पहुंच रहे थे. वहां सीआरपीएफ के जवान एक-एक गांव में अब चावल, दाल, आलू, मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश और साबुन जैसी चीजें लेकर पहुंच रहे हैं.
इसके साथ ही सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक समादेष्टा जितेंद्र कुमार ग्रामीणों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील भी कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस के जवान ग्रामीणों को सेनेटाइजर के इस्तेमाल के तरीके और मास्क लगाने की अनिवार्यता पर जागरूक कर रहे हैं. भीड़-भाड़ वाले स्थानों से परहेज और बाहर के लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील भी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: लॉकडाउन के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट
खूंटी जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी सीआरपीएफ की अलग-अलग बटालियन ने शांति व्यवस्था बहाल करने में अग्रणी भूमिका निभाई है और अब लॉकडाउन में ग्रामीणों के दुख-दर्द में हर तरह की मदद को जवान आगे आ रहे हैं.