खूंटीः सावन की चौथी यानी अंतिम सोमवारी को लेकर बाबा आमरेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि, श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर बारी-बारी से बाबा भोले नाथ का पूजा और जलाभिषेक किया.
यह भी पढ़ेंः सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवारी की पूर्व संध्या पर अम्रेश्वर धाम परिसर स्तिथ मुख्य मंदिर में भगवान भोले बाबा का भव्य श्रृंगार पूजा किया गया. श्रृंगार पूजा में मंदिर प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके साथ ही मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा.
चौथे और अंतिम सोमवारी को देखते हुए धाम परिसर में कई तैयारियां की गई है. मंदिर परिसर के सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मंदिर कमिटी ने महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखा है. सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन कमिटी के अलावा खूंटी पुलिस के जवान दिन रात ड्यूटी पर तैनात है. जिला पुलिस के साथ साथ सैप और जैप के जवानों के साथ साथ एनसीसी के युवक श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं.