ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिया कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी की घटना में थे शामिल - सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो

PLFI Naxalites arrested in Khunti.पीएलएफआई के दो नक्सली खूंटी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार नक्सलियों का हाथ पुलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर आगजनी मामले में था. पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-December-2023/jh-khu-02-plfi-avb-jh10032_23122023202643_2312f_1703343403_681.jpg
PLFI Naxalites Arrested In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 1:54 PM IST

खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र के कंडीर और तैइबा के बीच एक पुलिया निर्माण स्थल पर पांच दिन पूर्व निर्माण कार्य में लगे एक जेनरेटर सहित अन्य सामानों को फूंक देने के मामले का खूंटी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में पीएलएफआई के वांछित एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में अड़की थाना अंतर्गत ग्राम हड़दलामा टोला कोचा निवासी भोंज मुंडू उर्फ सनिका मुंडू और पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना अंतर्गत ग्राम मतलोयोंग निवासी हाथीराम हेंब्रम शामिल है.

पुलिस ने आगजनी की घटना में शामिल दो नक्सलियों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि लेवी के कारण एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के साथ मिलकर उन्होंने निर्माण स्थल पर धावा बोलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.

ठेकेदारों से लेवी वसूल पर पहुंचाते थे एरिया कमांडर कोः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने शनिवार शाम जारी एक प्रेस रिलीज में इसका खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार भोंज मुंडू ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि उसने एक अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर एक सिम कार्ड खरीदा था. जिससे वह एरिया कमांडर के निर्देश पर ठेकेदारों से लेवी के लिए बात करता था. उसने यह भी बताया कि ठेकेदारों से लेवी वसूल कर उसे एरिया कमांडर के पास भी वह पहुंचाया करता था.

गिरफ्तार नक्सलियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहासः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में मुरहू, अड़की और सायको थाना प्रभारी शामिल थे. तकनीकी सहयोग और गहन अनुसंधान के दौरान कांड में शामिल दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व से कई नक्सली कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

पुलिस टीम में ये थे शामिलःछापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद रजा, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, मुरहू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक बिरजु प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन कुमार सिंह सहित अड़की, सायको और मुरहू थाना सशस्त्र बल शामिल थे.

खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र के कंडीर और तैइबा के बीच एक पुलिया निर्माण स्थल पर पांच दिन पूर्व निर्माण कार्य में लगे एक जेनरेटर सहित अन्य सामानों को फूंक देने के मामले का खूंटी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में पीएलएफआई के वांछित एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में अड़की थाना अंतर्गत ग्राम हड़दलामा टोला कोचा निवासी भोंज मुंडू उर्फ सनिका मुंडू और पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना अंतर्गत ग्राम मतलोयोंग निवासी हाथीराम हेंब्रम शामिल है.

पुलिस ने आगजनी की घटना में शामिल दो नक्सलियों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि लेवी के कारण एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के साथ मिलकर उन्होंने निर्माण स्थल पर धावा बोलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.

ठेकेदारों से लेवी वसूल पर पहुंचाते थे एरिया कमांडर कोः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने शनिवार शाम जारी एक प्रेस रिलीज में इसका खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार भोंज मुंडू ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि उसने एक अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर एक सिम कार्ड खरीदा था. जिससे वह एरिया कमांडर के निर्देश पर ठेकेदारों से लेवी के लिए बात करता था. उसने यह भी बताया कि ठेकेदारों से लेवी वसूल कर उसे एरिया कमांडर के पास भी वह पहुंचाया करता था.

गिरफ्तार नक्सलियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहासः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में मुरहू, अड़की और सायको थाना प्रभारी शामिल थे. तकनीकी सहयोग और गहन अनुसंधान के दौरान कांड में शामिल दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व से कई नक्सली कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

पुलिस टीम में ये थे शामिलःछापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद रजा, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, मुरहू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक बिरजु प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन कुमार सिंह सहित अड़की, सायको और मुरहू थाना सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, लंबू दस्ता के सदस्य हैं दोनों

खूंटी में पांच जगहों पर एनआईए की रेड, पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी

खूंटी में नक्सलियों के गढ़ में मतदाता जागरुकता अभियानः लोगों से भयमुक्त होकर वोट देने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.