खूंटीः जिला में डायन बिसाही के शक में दंपती की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना 5 जनवरी अड़की थाना क्षेत्र के तिरला गांव की है. जिसमें पुलिस ने सोमवार देर शाम दंपती का शव जंगल से बरामद किया. मंगलवार को दोनों के शव की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- तीन दिनों से बंद कमरे में मिली महिला की लाश, डायन बिसाही में हत्या का शक
खूंटी में दंपती की हत्या का मामला सामने आया है. किसान दंपती को डायन-बिसाही के शक में दबंगों ने मारा डाला. पांच दिन तक मामला दबा रहा. दबंगों के डर से परिजनों और ग्रामीणों ने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन अड़की पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी. लगातार तलाश करने के बाद सोमवार देर शाम पुलिस ने तिरला इलाके में गश्त के दौरान दंपती का शव बरामद किया. पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. जिला एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि हत्या का कारण डायन बिसाही है और इस हत्याकांड के पीछे दंपती के रिश्तेदार ही हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
खूंटी में डायन बिसाही को लेकर हत्या (Murder In Witchcraft In Khunti) को लेकर चर्चा है कि गांव में कुछ लोग बीमार चल रहे हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि शायद इनकी हत्या डायन बिसाही के आरोप में की गयी हो. वहीं हत्या का कारण आपसी विवाद भी माना जा रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि 5 जनवरी की रात तिरला मोबाइल टावर के पास रहने वाले किसान और उसकी पत्नी घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और दंपती को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शवों को घसीटते हुए जंगल में ले जाकर फेंक दिया. खून के निशान दंपती के घर के पास से तुयूगुटू टोला तक पाया गया था. इस संबंध में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की है पर किसी ने कुछ नहीं कहा.
यहां बता दें कि 2021 में डायन बिसाही के 11 कांड दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि महिला अत्याचार के 5 कांड खूंटी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज किए जा चुके हैं. डायन बिसाही के 11 मामलों में अधिकांश मामलों की जांच की जा रही है. कुछ ही मामले ऐसे हैं जिसका अनुसंधान कर आरोपियों को सलाखों में भेजा गया है.