खूंटीः झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के द्वारा ईडी के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है. हालांकि प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा ने बंधु के बयान पर टिप्पणी नहीं की. काली चरण मुंडा ने कहा कि इसका जवाब बंधु ही दे सकते हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुरेश बैठा सह खूंटी जिला प्रभारी ने बंधु के बयान का समर्थन किया है.
बंधु को बताया आंदोलनकारी नेताः पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा के आवास पर महासचिव सुरेश बैठा कांग्रेस नेताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. ईटीवी भारत को सुरेश बैठा ने बंधु के बयान पर कहा कि बंधु आंदोलनकारी नेता रहे हैं और सभी जाति और धर्म के अलावा आदिवासी मूलवासी के हितों को भली-भांति जानते हैं. इसलिए उनको बोलना पड़ा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के हितों की रक्षा करने का काम कर रहे हैं और ऐसे मुख्यमंत्री को बार-बार ईडी के द्वारा समन किया जाना उचित नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपना बयान ईडी को पूर्व में दर्ज करा दिया था, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है.
ईडी कांग्रेसियों को कर रही टारगेट-सुरेश बैठाः उन्होंने आगे कहा कि बंधु कांग्रेस नेता हैं और उन्होंने जो कहा है सही कहा है. सच्चाई यह है कि ईडी सिर्फ कांग्रेसियों को ही ज्यादा टारगेट करती है. यही सच है. वहीं जनी शिकार मामले पर कहा कि हर 12 साल में गांव, टोला और मोहल्ला के लोग शिकार पर निकलते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों का शिकार होगा या किसी और का यह तो निकलने के बाद पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-