ETV Bharat / state

खूंटीः चर्च से घर जा रही बच्ची को ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर ही मौत - खूंटी में सड़क दुर्घटना

खूंटी में चर्च से वापस लौट रही एक बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई. बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. अज्ञात ट्रेलर बच्ची को रौंदकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

child-died-in-road-accidents-in-khunti
मौके पर जुटी भीड़
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 1:46 PM IST

खूंटी: जिले के तोरपा रनिया मुख्य पथ पर स्थित गांव रायकेरा के समीप अज्ञात ट्रेलर ने बच्ची को टक्कर मार दी और आरोपी फरार हो गया, जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई.

इसे भी पढ़ें- रांचीः नाबार्ड की ओर से राज्य ऋण संगोष्ठी का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहे मौजूद

जानकारी के अनुसार रायकेरा गांव निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ क्रिसमस को लेकर चर्च से बाहर निकली थी और ऑटो लेकर घर जा रही थी. घर पहुंचते ही बच्ची ऑटो से अचानक उतर गई इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर बच्ची को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे बच्ची की मौत हो गई.

एक दिन में दो सड़क हादसे

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम होने से रोक दिया. रनिया थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बच्ची की मौत हुई है. ट्रेलर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रेलर की पहचान कर ली गई है. वहीं रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वो घाटी में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी. स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

खूंटी: जिले के तोरपा रनिया मुख्य पथ पर स्थित गांव रायकेरा के समीप अज्ञात ट्रेलर ने बच्ची को टक्कर मार दी और आरोपी फरार हो गया, जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई.

इसे भी पढ़ें- रांचीः नाबार्ड की ओर से राज्य ऋण संगोष्ठी का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहे मौजूद

जानकारी के अनुसार रायकेरा गांव निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ क्रिसमस को लेकर चर्च से बाहर निकली थी और ऑटो लेकर घर जा रही थी. घर पहुंचते ही बच्ची ऑटो से अचानक उतर गई इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर बच्ची को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे बच्ची की मौत हो गई.

एक दिन में दो सड़क हादसे

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम होने से रोक दिया. रनिया थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बच्ची की मौत हुई है. ट्रेलर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रेलर की पहचान कर ली गई है. वहीं रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वो घाटी में अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी. स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.