खूंटीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (15 दिसंबर) खूंटी के दौरे पर रहेंगे. वो यहां आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो 9 सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
खूंटी के कचहरी मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विभिन्न विभागों के स्टॉल भी बनाए गए हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी इसमें शामिल होंगे. उनके अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक कोचे मुंडा और विधायक विकास मुंडा भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर 940 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात खूंटी वासियों को देंगे. वो 532.24 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेगे, जबकि 410.76 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री कुल 30 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं 88.22 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे.
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यातायात व्यवस्था, हेलीपैड से लेकर परिसदन भवन और कार्यक्र स्थल तक सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है. काफी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः
खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, कचहरी मैदान में तैयारियां पूरी