ETV Bharat / state

खूंटी: बोहंड़ा पंचायत के डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान, बीडीओ से की डी कार्रवाई की मांग - खूंटी में बोहंडा पंचायत के डीलर की मनमानी

खूंटी के अड़की प्रखंड की बोहंडा पंचायत के डीलर की मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान हैं. लाभुकों को डीलर ने न ही लॉकडाउन में राशन मुहैया करवाया और न ही लॉकडाउन से पहले दो महीने का राशन दिया. इस मामले को लेकर पंचायत के लाभुकों ने बीडीओ के पास डीलर के खिलाफ लिखित शिकायत की और कार्रवाई की मांग की.

Beneficiaries complain to BDO against Dealer of Bohanda Panchayat in khunti
डीलर के खिलाफ शिकायत
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:32 PM IST

खूंटी: जिले में अड़की प्रखंड क्षेत्र का बोहंडा पंचायत में पीडीएस डीलर दासा मुंडा लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी दो महीने का राशन ग्रामीणों को नहीं दिया गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर पैदल चलकर अड़की के बीडीओ के पास पहुंचे और उन्हें लिखित शिकायत देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही जल्द से जल्द राशन मुहैया कराने की मांग की.

देखें पूरी खबर

अड़की प्रखंड के बोहंडा पंचायत के लुकदा गांव के पीडीएस दुकानदार ने ससांगबेड़ा, आड़ाहातु, सुरदा, इचाहातु और डांगलोवा गांव के लाभुकों को बार-बार राशन खत्म होने की बात कह कर वापस लौटा दे रहा है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार साहू के पास शिकायत पत्र दिया है, जिसपर बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनको राशन मुहैया कराते हुए पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं:- खूंटी: घर लौटे आठ लाख प्रवासियों को नौकरी देगी राज्य सरकार, अधिकारियों ने शुरू किया सर्वे

बता दें कि ये वही बोहंडा पंचायत है जहां के ग्रामीणों ने अपना सभी दस्तावेज राज्यपाल को वापस कर दिए था, जब भूख बढ़ी तो ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र लिखकर सरकारी दस्तावेजों की मांग की उसके बाद बीडीओ ने ग्रामीणों का राशन कार्ड वापस कर दिया था, ताकि ग्रामीण अपना राशन ले सके और भूख मिटा सके, लेकिन क्षेत्र का पीडीएस डीलर राशन ग्रामीणों को राशन कार्ड होने के वावजूद भी उन्हें राशन नहीं दे रहा है. पीडीएस डीलर सरकार के उस आदेश को नहीं मानता, जिसमें सरकार ने कहा था कि हर ग्रामीण को राशन दें, कोई ग्रामीण भूखा न रहे, लेकिन पीडीएस डीलर ने लॉकडाउन का राशन भी ग्रामीणों को नहीं दिया.

खूंटी: जिले में अड़की प्रखंड क्षेत्र का बोहंडा पंचायत में पीडीएस डीलर दासा मुंडा लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी दो महीने का राशन ग्रामीणों को नहीं दिया गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर पैदल चलकर अड़की के बीडीओ के पास पहुंचे और उन्हें लिखित शिकायत देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही जल्द से जल्द राशन मुहैया कराने की मांग की.

देखें पूरी खबर

अड़की प्रखंड के बोहंडा पंचायत के लुकदा गांव के पीडीएस दुकानदार ने ससांगबेड़ा, आड़ाहातु, सुरदा, इचाहातु और डांगलोवा गांव के लाभुकों को बार-बार राशन खत्म होने की बात कह कर वापस लौटा दे रहा है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार साहू के पास शिकायत पत्र दिया है, जिसपर बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनको राशन मुहैया कराते हुए पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं:- खूंटी: घर लौटे आठ लाख प्रवासियों को नौकरी देगी राज्य सरकार, अधिकारियों ने शुरू किया सर्वे

बता दें कि ये वही बोहंडा पंचायत है जहां के ग्रामीणों ने अपना सभी दस्तावेज राज्यपाल को वापस कर दिए था, जब भूख बढ़ी तो ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र लिखकर सरकारी दस्तावेजों की मांग की उसके बाद बीडीओ ने ग्रामीणों का राशन कार्ड वापस कर दिया था, ताकि ग्रामीण अपना राशन ले सके और भूख मिटा सके, लेकिन क्षेत्र का पीडीएस डीलर राशन ग्रामीणों को राशन कार्ड होने के वावजूद भी उन्हें राशन नहीं दे रहा है. पीडीएस डीलर सरकार के उस आदेश को नहीं मानता, जिसमें सरकार ने कहा था कि हर ग्रामीण को राशन दें, कोई ग्रामीण भूखा न रहे, लेकिन पीडीएस डीलर ने लॉकडाउन का राशन भी ग्रामीणों को नहीं दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.