खूंटी: अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती बान्दू, टेटे बान्दू और सिंदरी में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया. इस दौरान गैर सरकारी संस्था प्रदान के साथ मिलकर सिंदरी पंचायत के बान्दू में सोशल डिस्टेंसिन्ग का ध्यान रखते हुए अनाज दिया गया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः कोटा से लौट रहे छात्रों को पुलिस ने रोका, जांच के बाद भेजा होम क्वॉरेंटाइन
साथ ही सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर दूरी बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ को साबुन से धोएं, साथ ही सफाई और स्वच्छता का ख्याल रखें. कोरोना से बचाव के लिए मुंह ढकना जरूरी है. जितनी सतर्कता बरती जाएगी उतना ही महामारी से बचा जा सकता है.
उन्होंने लोगों से सावधानी रखने और दूसरों से दूरी बनाकर रखने, गांव में बाहर से आने वाले लोगों से सतर्क रहने की बात कही. खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में अड़की के पूर्व जिला परिषद अनूप साहू, अशोक, ब्रजेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.