ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे गुफू गांव, सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ - खूंटी में सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ

खूंटी के तोरपा प्रखंड के गुफू गांव में मंगलवार को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा नवाटोली में किसानों की ओर से किए गए आम बागवानी का निरीक्षण भी किया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:47 PM IST

खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के गुफू गांव में मंगलवार को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुफू में सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ किया. साथ ही मंत्री अर्जुन मुंडा नवाटोली में किसानों की ओर से किए गए आम बागबानी का भी निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री को मशरूम भेंट किया

गुफू गांव की महिला संघ की सदस्यों ने ऑयस्टर मशरूम का स्टॉल लगाया और केंद्रीय मंत्री को मशरूम भेंट किया. गुफू गांव की महिलाओं ने अपने पहले की स्थिति और गांव का पूरा नक्शा बनाकर कृषि योग्य भूमि और आम बागवानी का प्रस्तुतिकरण किया. केंद्रीय मंत्री ग्रामीण महिलाओं की ओर से बनाए गए नक्शा के प्रस्तुतिकरण को देखकर काफी खुश हुए.

ये भी पढे़ं: पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

पीएम मोदी के सपने को करें साकार

कार्यक्रम में गुफू गांव में महिला किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक-एक गांव पंचायत प्रखंड और जिला अपने कृषि उपज के लिए जाना जाए, जिस तरह विदेशी फलों का नाम लोग उस देश या क्षेत्र के नाम से जानते हैं. वैसा ही कृषि के क्षेत्र में तोरपा खूंटी की अलग पहचान बने. सामूहिक खेती के तरीके अपनाएं. ताकि बाजार के खरीददार उपज लेने के लिए गांव तक पहुंचे. इस दिशा में कार्य करें और किसानों की आय दोगुनी हो. प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी के सपने को साकार करने में गैर सरकारी संस्था प्रदान प्रयासरत है. इसे पूरे जिले स्तर में करने की आवश्यकता है.

खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के गुफू गांव में मंगलवार को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुफू में सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ किया. साथ ही मंत्री अर्जुन मुंडा नवाटोली में किसानों की ओर से किए गए आम बागबानी का भी निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री को मशरूम भेंट किया

गुफू गांव की महिला संघ की सदस्यों ने ऑयस्टर मशरूम का स्टॉल लगाया और केंद्रीय मंत्री को मशरूम भेंट किया. गुफू गांव की महिलाओं ने अपने पहले की स्थिति और गांव का पूरा नक्शा बनाकर कृषि योग्य भूमि और आम बागवानी का प्रस्तुतिकरण किया. केंद्रीय मंत्री ग्रामीण महिलाओं की ओर से बनाए गए नक्शा के प्रस्तुतिकरण को देखकर काफी खुश हुए.

ये भी पढे़ं: पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

पीएम मोदी के सपने को करें साकार

कार्यक्रम में गुफू गांव में महिला किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक-एक गांव पंचायत प्रखंड और जिला अपने कृषि उपज के लिए जाना जाए, जिस तरह विदेशी फलों का नाम लोग उस देश या क्षेत्र के नाम से जानते हैं. वैसा ही कृषि के क्षेत्र में तोरपा खूंटी की अलग पहचान बने. सामूहिक खेती के तरीके अपनाएं. ताकि बाजार के खरीददार उपज लेने के लिए गांव तक पहुंचे. इस दिशा में कार्य करें और किसानों की आय दोगुनी हो. प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी के सपने को साकार करने में गैर सरकारी संस्था प्रदान प्रयासरत है. इसे पूरे जिले स्तर में करने की आवश्यकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.