ETV Bharat / state

नक्सलियों से मुठभेड़ में बच निकला एरिया कमांडर, जवानों ने खदेड़कर सहयोगी को पकड़ा - Area commander escaped while encounter in Khunti

खूंटी में मंगलवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एरिया कमांडर बचकर भाग निकला. हालांकि इस बीच जवानों ने खदेड़कर नक्सलियों के एक सहयोगी को पकड़ लिया.

Police and Naxalites encounter in Khunti
नक्सलियों से मुठभेड़ में बच निकला एरिया कमांडर
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:36 PM IST

खूंटी: जिले के सीमावर्ती इलाके डिगरी जाराटोली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दस्ता भागने में कामयाब रहा लेकिन नक्सलियों के एक सदस्य को पुलिस ने जंगलों से ही खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली का नाम नक्सली राम भेंगरा है और वह रनिया इलाके के कुलाप गांव का निवासी है.

यह भी पढ़ें: धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली-एफसीआई जिम्मेदार

एसपी ने की पुष्टि

एसपी आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ और गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी और गुमला जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सली घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान और डीएसपी तोरपा के नेतृत्व में रनिया थाना पुलिस बल और सीआरपीएफ की 94 बटालियन की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. दोनों टीमों द्वारा डिगरी के जाराटोली के जंगली क्षेत्र में अलग-अलग दिशाओं से छापेमारी अभियान चलाया गया.

मौके से देसी कट्टा और पांच बाइक बरामद

पुलिस को देख प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कमांडर जोहन तोपनो के दस्ता सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग होता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटनास्थल से अलग-अलग कंपनियों की पांच बाइक, तीन मोबाइल और नक्सली सामग्री भी बरामद किया गया है.

छापेमारी अभियान में अभियान एसपी रमेश कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक समादेष्टा गोपाल सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, रनिया थाना प्रभारी रौशन सिंह, पुअनि अकबर अहमद खान, संदीप कुमार समेत जिला के सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवान शामिल थे.

खूंटी: जिले के सीमावर्ती इलाके डिगरी जाराटोली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दस्ता भागने में कामयाब रहा लेकिन नक्सलियों के एक सदस्य को पुलिस ने जंगलों से ही खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली का नाम नक्सली राम भेंगरा है और वह रनिया इलाके के कुलाप गांव का निवासी है.

यह भी पढ़ें: धान खरीदी की बकाया राशि को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस बोली-एफसीआई जिम्मेदार

एसपी ने की पुष्टि

एसपी आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ और गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी और गुमला जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सली घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान और डीएसपी तोरपा के नेतृत्व में रनिया थाना पुलिस बल और सीआरपीएफ की 94 बटालियन की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. दोनों टीमों द्वारा डिगरी के जाराटोली के जंगली क्षेत्र में अलग-अलग दिशाओं से छापेमारी अभियान चलाया गया.

मौके से देसी कट्टा और पांच बाइक बरामद

पुलिस को देख प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कमांडर जोहन तोपनो के दस्ता सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग होता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटनास्थल से अलग-अलग कंपनियों की पांच बाइक, तीन मोबाइल और नक्सली सामग्री भी बरामद किया गया है.

छापेमारी अभियान में अभियान एसपी रमेश कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक समादेष्टा गोपाल सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, रनिया थाना प्रभारी रौशन सिंह, पुअनि अकबर अहमद खान, संदीप कुमार समेत जिला के सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.