खूंटीः कोरोना के कारण बाबा अमरेश्वर धाम में पहली बार सावन में हर-हर महादेव का जयकारा नहीं गूजेंगा. अमरेश्वर धाम में पूरी तरह से तालाबंदी रहेगी. आम से खास सभी के लिए मंदिर बंद रहेगा. धाम परिसर में एक महीने तक लगने वाला श्रावणी मेला भी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है. सरकार के निर्देश पर अगले आदेश तक धार्मिकस्थल को बंद रखा गया है.
सोमवार से सावन महीना शुरू होगा. ऐसे में छोटानागपुर में मिनी देवघर के नाम से प्रसिद्ध बाबा अमरेश्वर धाम भक्तों के लिए बंद रहेगा. सावन को लेकर दो दिन पहले मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी और यह निर्णय लिया गया कि इस बार बाबाधाम में भक्तों द्वारा जलार्पण की विधि नहीं होगी. सुबह छह बजे और शाम साढ़े सात बजे मंदिर के पुजारी आरती करेंगे. मंदिर प्रबंधन ने निर्णय लिया कि सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- देवघरः शिवगंगा के चारों घाट सील, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी
बता दें कि खूंटी के प्रसिद्ध बाबा आमरेश्वर धाम जिसे मिनी बाबाधाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भी भक्तों का हुजूम बाबा के दर्शन के लिए पहुंचता था. लगभग 30-40 लाख लोग बाबा आमरेश्वर धाम जल चढ़ाने आते थे.