खूंटी: जिले के मुरहू में बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जिला एक खेती को बढ़ावा देना है, एक खेती से जिले की पहचान बनेगी तो बाजार व्यवस्था समेत कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कृषि संबंधी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की हर जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के मुताबिक झारखंड में सूखे की समस्या से जूझ रहे किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा. उन्होंने खूंटी जिले में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने की भी घोषणा की. उन्होंने ने कहा कि खूंटी जिले में मॉडल जिला बनने की क्षमता है. जिसपर ध्यान दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि यह जिला अफीम को लेकर काफी बदनाम रहा है और यहां के किसान अफीम को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे यहां के युवा गलत रास्ते जाकर खुद को बर्बाद कर रहे हैं. उनका मानना है कि जिले को अगर बदलना है तो किसानों को रोजगार देना होगा.
इसे भी पढ़ें:- खूंटी: अधिकारियों और जनप्रतिनिधि ने नहीं सुनी फरियाद, तो ग्रामीणों ने खुद बनवा ली 15 फीट लंबी पक्की सड़क
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जिले में लेमन ग्रास बड़े पैमाने पर होती है और जल्द ही यहां के किसानों को लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा देना है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अफीम मुक्त खूंटी बनाने की दिशा में पहल की जा रही है, जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति मिल जाएगी, जिसके बाद यहां के किसानों को लाभ मिलेगा और जिला एक मॉडल जिला के नाम से जाना जाएगा. कृषि मंत्री
एक निजी संस्था के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुरहू पहुंचे थे.