खूंटीः जिला प्रशासन ने बालू के अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. खूंटी में पहली बार बालू के अवैध परिवहन में जब्त गाड़ियों पर राजसात की कार्रवाई की गई है और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले चरण में प्रशासन पांच गाड़ियों को चिन्हित कर राजसात करने जा रहा है. जिसमें गाड़ी संख्या JH 01EG 6013, JH 01EF 1333, OD 14R 4650, JH 01CB 9723 और JH OLEY 5671 शामिल है. डीसी की अदालत में शुक्रवार इस पर निर्णय सुनाया जाएगा.
राजसात की कार्रवाई के तहत जब्त वाहनों की होगी नीलामीः राजसात के तहत नीलामी के लिए खनन विभाग ने आम सूचना जारी की है और नीलामी में भाग लेने की अपील की है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू का परिवहन करते हुए उक्त सभी वाहनों को जब्त किया गया है. जिसे झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 (यथा संशोधित) के नियम 54 एवं झारखंड खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण नियमावली 2017 के नियम 9 एवं 13 के आलोक में जब्त किए गए वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसकी सुनवाई आज शुक्रवार को डीसी के न्यायालय में निर्धारित है.
सुनवाई के दौरान वाहन मालिक रख सकते हैं अपना पक्षः खनन पदाधिकारी ने कहा कि सुनवाई में जब्त वाहनों के मालिक खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से निर्धारित समय पर न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं. वरना अभिलेख में संलग्न कागजातों के आधार पर एक पक्षीय सुनवाई कर आदेश पारित कर दिया जाएगा. खनन विभाग के अनुसार जिन गाड़ियों को जब्त किया गया है उन सभी गाड़ियों में अवैध खनिज लदा है.
इन वाहनों को प्रशासन ने किया है जब्तः जिसमें गाड़ी संख्या JH 01EG 6013 खूंटी जिला के रनियां थाना निवासी रामजनम गोप के नाम पर है. वहीं गाड़ी संख्या JH O1EF 1333 रांची जिला के दीपाटोली के समीप सरोजनी गार्डन निवासी ओम प्रकाश गोप के नाम पर है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या OD 14R 4650 ओड़िशा के संदरनगर जिला के राजगंगपुर थाना निवासी अभिषेक अग्रवाल के नाम पर है. वहीं गाड़ी संख्या JH 01CB 9723 रांची जिला के रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया निवासी मो असरफ अंसारी के नाम पर है, वहीं गाड़ी संख्या JH OLEY 5671 रांची जिला के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार महतो के नाम पर है.