खूंटी: जिला पुलिस ने हत्या कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी जादू मुंडा बारूड़ीह निवासी है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
इसकी जानकारी खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोपनो ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने साल 2016 में खूंटी थाना अंतर्गत बारूडीह गांव में कर्मी मुंडू की हत्या की थी. जिसके बाद आरोपी जादू मुंडा के खिलाफ भादवि की धारा 302, 326, 307 और 506 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
ये भी देखें -क्षेत्र भ्रमण पर निकले सरयू राय, कहा- लोगों की सहूलियत के लिए जारी करेंगे टोल फ्री नंबर
प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं, न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट भी निर्गत किया था, इसी संदर्भ में पुलिस ने छापेमारी कर जादू मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.