खूंटी: शनिवार से जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में 957 वाहनों की जांच की गई और चार वाहन को जब्त किए गया. वहीं 292 वाहनों से 97 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया.
मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र में 66 वाहनों पर 52 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें:चतरा: टीपीसी का सबजोनल कमांडर आशिक गंझू गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र में 42 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 8 वाहनों से 1600 रुपए, कर्रा से 8 हजार, रनिया से 3 हजार 800, तपकारा थाना से 32 सौ, मुरहू थाना क्षेत्र के 99 वाहनों से 19 हजार 800,अड़की से 2300 और तोरपा से 35 वाहनों से 7 हजार जुर्माना वसूला गया है. जबकि सैको और मारंगहदा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला. वहीं एसपी ने कहा वाहन जांच अभियान रविवार को भी जारी रहेगी.