खूंटीः अफीम तस्करों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 14.7 किलो अफीम के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख बताई जा रही है.
मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के मुरुद के मनाय स्वांसी, मागो स्वांसी, गुब्बीर स्वांसी, गोर स्वांसी और डहकेला के गौर सिंह मुंडा को 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कई आरोपी भागने में सफल रहे. सायको थाना क्षेत्र के जीयूरी पुल के पास छापेमारी कर एक किलो 700 ग्राम अफीम के साथ रामसाय मुंडा को गिरफ्तार किया है. खूंटी तमाड़ पथ पर रुताडीह के पास से रुताडीह निवासी मंदरु मुंडा को तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड ने जारी की 100 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट, झारखंड के लिए कुछ भी नहीं
एसपी ने बताया कि लगातार अफीम तस्करी की सूचना मिल रही थी. छापेमारी में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, मुरहू थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, सायको थाना प्रभारी पंकज कुमार दास समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
लॉकडाउन में एक सप्ताह में 22 किलो अफीम बरामद
लॉकडाउन के दौरान अफीम के तस्कर जिले में सक्रिय है. लगातार अफीम की तस्करी की सूचना पुलिस को मिल रहा है. अफीम की तस्करी को लेकर खूंटी, मारंगहादा, अड़की और सायको थाना क्षेत्र में 22 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद की गई है. ढाई क्विंटल से अधिक डोडा भी बरामद किया गया है. 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने दावा किया है कि तस्करों का मनोबल नहीं चलने दिया जाएगा न ही खूंटी से तस्कर अफीम बाहर ले जा पाएंगे.