खूंटी: जिले के कर्रा में हुए आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी कर्रा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बता दें कि एक दिसंबर की रात नाबालिग छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ मेला देखकर लौट रही थी. लड़की को मोटरसाइकिल सवार पांच युवक जबरन उठाकर सुनसान जगह ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दो दिसंबर को कर्रा थाना में अज्ञात के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. कांड दर्ज होते ही एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया और गठित एसआईटी का काम गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करना था. हालांकि, पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने में लगभग एक सप्ताह का वक्त लगा दिया, लेकिन आखिर में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर
बुधवार को एसपी मामले का खुलासा करेंगे. एसपी आशुतोष शेखर ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कांड में कुछ अन्य युवक भी शामिल थे. कार्रवाई चल रही है देर रात तक पकड़े जाएंगे और बुधवार को बता दिया जाएगा. बता दें कि एसपी द्वारा गठित एसआईटी में तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, खूंटी सीआई दिग्विजय सिंह, मारंगहदा सीआई राजेश कुमार रजक, कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, एसआई बलराम कुमार, एसआई लालजीत उरांव, खूंटी एसआई दुलार मनी टुडू और एसआई सुधीर कुमार शामिल थे.