ETV Bharat / state

खूंटी में चतरा के 2 अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 किलो अवैध डोडा जब्त - खूंटी अफीम तस्करी

पुलिस ने खूंटी-मुरहू सड़क मार्ग पर नील फैक्ट्री के पास एक कार में अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता ले जा रहे 2 तस्कर मनोज कुमार यादव और हेसेल पूर्ति उर्फ लोदो को गिरफ्तार किया है.

Smuggled opium seized
तस्करी की गई अफीम जब्त
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 9:57 AM IST

खूंटी: जिले में अवैध अफीम तस्करी का धंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार अफीम तस्कर इन दिनों अफीम की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने खूंटी-मुरहू सड़क मार्ग पर नील फैक्ट्री के पास एक अल्टो कार में अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता के साथ दो तस्कर मनोज कुमार यादव और हेसेल पूर्ति उर्फ लोदो को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- NDRF को डीसी ने दिए 4 हजार सोलर लैंप, आपदा काल में होगा इस्तेमाल

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहू थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध अफीम, डोडा और पोस्ता की खरीदारी कर दो व्यक्ति कार से खूंटी की तरफ आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के नील फैक्ट्री के पास एक लाल रंग के कार के साथ अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता जब्त किया गया. एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है.

80 हजार 100 रुपये नगद और 3 मोबाइल भी बरामद

पुलिस ने इस संबंध में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार अफीम तस्कर मनोज कुमार यादव चतरा जिले का रहने वाला है जबकि गिरफ्तार हेसेल पूर्ति मुरहु थाना क्षेत्र के सिल्दा का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक ऑल्टो कार 30 किलो अवैध डोडा, 81 किलो पोस्ता दाना, 80 हजार 100 रुपये नगद और 3 मोबाइल बरामद किया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, दीपक कुमार सिंह, खूंटी थाना पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर और मुरहु थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

खूंटी: जिले में अवैध अफीम तस्करी का धंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार अफीम तस्कर इन दिनों अफीम की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने खूंटी-मुरहू सड़क मार्ग पर नील फैक्ट्री के पास एक अल्टो कार में अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता के साथ दो तस्कर मनोज कुमार यादव और हेसेल पूर्ति उर्फ लोदो को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- NDRF को डीसी ने दिए 4 हजार सोलर लैंप, आपदा काल में होगा इस्तेमाल

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहू थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध अफीम, डोडा और पोस्ता की खरीदारी कर दो व्यक्ति कार से खूंटी की तरफ आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के नील फैक्ट्री के पास एक लाल रंग के कार के साथ अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता जब्त किया गया. एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है.

80 हजार 100 रुपये नगद और 3 मोबाइल भी बरामद

पुलिस ने इस संबंध में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार अफीम तस्कर मनोज कुमार यादव चतरा जिले का रहने वाला है जबकि गिरफ्तार हेसेल पूर्ति मुरहु थाना क्षेत्र के सिल्दा का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक ऑल्टो कार 30 किलो अवैध डोडा, 81 किलो पोस्ता दाना, 80 हजार 100 रुपये नगद और 3 मोबाइल बरामद किया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, दीपक कुमार सिंह, खूंटी थाना पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर और मुरहु थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.