ETV Bharat / state

जामताड़ा में NH-419 खस्ताहाल, लोगों को हो रही परेशानी, प्रशासन मौन - जामताड़ा में सड़क की स्थिति जर्जर

जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाला एनएच-419 पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इसके प्रति न सरकार गंभीर है और न संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीर हैं.

worse condition of national highway 419 in jamtara
जामताड़ा में सड़क की स्थिति जर्जर
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:11 PM IST

जामताड़ाः जिले से मिहिजाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 419 की हालत बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसकी वजह से वाहन चालकों और आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इसके प्रति सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं.

देखें पूरी खबर
जामताड़ा-मिहिजाम एनएच-419 सड़क
जामताड़ा से मिहिजाम की ओर जाने वाला एनएच-419 पूरी तरह से जर्जर खस्ताहाल हो चुका है. नतीजा वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन थी. जिसे एनएचएआई ने अधिग्रहित कर लिया. जिसके बाद इसकी देखभाल और मरम्मत का जिम्मा एनएचएआई को किया जाना है, लेकिन जर्जर सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं है.


शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. नतीजा लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- लालू से मिले इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार


एनएच-419 पर बहता है पानी
एनएच-419 सड़क का हाल यह है कि सड़क पर ही पानी का बहाव होता है. जिससे सड़क और भी खस्ता हाल बन गई है. सड़क पर ही तालाबनुमा गड्ढे बन गये हैं. जिससे वाहन चालकों और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी होती है. आए दिन दुर्घटना होती रहती है. जिसे लेकर स्थानीय और आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस पर सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.


दुमका सांसद ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
एनएच-419 की जर्जर हालत को लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है. सांसद सुनील सोरेन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने उम्मीद जताया है कि शीघ्र ही इस दिशा में पहल होगी.

जामताड़ाः जिले से मिहिजाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 419 की हालत बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसकी वजह से वाहन चालकों और आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इसके प्रति सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं.

देखें पूरी खबर
जामताड़ा-मिहिजाम एनएच-419 सड़कजामताड़ा से मिहिजाम की ओर जाने वाला एनएच-419 पूरी तरह से जर्जर खस्ताहाल हो चुका है. नतीजा वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन थी. जिसे एनएचएआई ने अधिग्रहित कर लिया. जिसके बाद इसकी देखभाल और मरम्मत का जिम्मा एनएचएआई को किया जाना है, लेकिन जर्जर सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं है.


शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. नतीजा लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- लालू से मिले इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार


एनएच-419 पर बहता है पानी
एनएच-419 सड़क का हाल यह है कि सड़क पर ही पानी का बहाव होता है. जिससे सड़क और भी खस्ता हाल बन गई है. सड़क पर ही तालाबनुमा गड्ढे बन गये हैं. जिससे वाहन चालकों और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी होती है. आए दिन दुर्घटना होती रहती है. जिसे लेकर स्थानीय और आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस पर सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.


दुमका सांसद ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
एनएच-419 की जर्जर हालत को लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है. सांसद सुनील सोरेन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने उम्मीद जताया है कि शीघ्र ही इस दिशा में पहल होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.