जामताड़ाः जिले से मिहिजाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 419 की हालत बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसकी वजह से वाहन चालकों और आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इसके प्रति सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. नतीजा लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- लालू से मिले इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार
एनएच-419 पर बहता है पानी
एनएच-419 सड़क का हाल यह है कि सड़क पर ही पानी का बहाव होता है. जिससे सड़क और भी खस्ता हाल बन गई है. सड़क पर ही तालाबनुमा गड्ढे बन गये हैं. जिससे वाहन चालकों और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी होती है. आए दिन दुर्घटना होती रहती है. जिसे लेकर स्थानीय और आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस पर सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
दुमका सांसद ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
एनएच-419 की जर्जर हालत को लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है. सांसद सुनील सोरेन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने उम्मीद जताया है कि शीघ्र ही इस दिशा में पहल होगी.