जामताड़ा: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामताड़ा में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
मतदाताओं में उत्साह
जामताड़ा में पांचवे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण के चुनाव में प्रशासन सतर्क, सुरक्षा बलों के 343 कंपनी तैनात
वोट की अपील
जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना मतदान किया. जामताड़ा में दो विधानसभा में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में कुल 5, 00099 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. 698 मतदान केंद्र बनाया गया है. इस लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. जामताड़ा जिले के उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित भी किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.