जामताड़ा: जिले में वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागिन महिलाओं की काफी भीड़ नजर आयी. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर परिक्रमा कर कथा सुनी और अपने पति की लंबी आयु की कामना की. इस दौरान सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाएं अपने घरों से निकलकर आसपास में लगे बरगद पेड़ के नीचे पहुंचकर बिना डर भय के वट वृक्ष की पूजा की. महिलाओं ने कोरोना वायरस को मात देकर पति की खातिर पूजा और फेरे लगाकर अमर सुहाग की कामना की.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पलामू में बढ़ा आत्महत्या का ग्राफ, मनोचिकित्सक की राय- योग से दूर होगा तनाव
पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत
सुहागिन महिलाओं ने बताया कि वो ये व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. उन्होंने बताया कि सावित्री ने अपने पति के प्राण की रक्षा के लिए व्रत किया था और यमराज से अपने पति को जिंदा वापस लेकर आई. तब से सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. महिलाएं इस दिन स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत करने का संकल्प लेती हैं. उसके बाद नए वस्त्र पहन कर सोलह सिंगार कर वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करती हैं और कथा सुनती हैं.