जामताड़ाः जिला में मिहिजाम पुलिस के द्वारा बागजोड़ी गांव से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. गांव में शव मिलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है साथ ही वो हत्या की आशंका भी जता रहे हैं. ये लाश किसकी है, घटना कैसे घटी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें- Khunti News: खूंटी में सड़क दुर्घटना, बाइक की टक्कर में दो छात्र की मौत
जामताड़ा में शव बरामद होने को लेकर बताया जा रहा है. जिला में मिहिजाम थाना क्षेत्र के बागजोड़ी गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह गांव के पास स्थित झाड़ियों में लाश देखी. देखते ही देखते ये बात पूरे गांव में फैल गयी और लोग शव को देखने के लिए मौके पर जमा होने लगे. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. अपनी टीम के साथ पहुंची मिहिजाम पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की.
इसको लेकर पुलिस ने गांव वालों से भी पूछा कि इस व्यक्ति को कोई पहचानता है कि नहीं. इस पर ग्रामीणों ने उस व्यक्ति की पहचान करने में अपनी समर्थता जाहिर की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर मामले में जांच कर रही है साथ ही अन्य माध्यमों से भी शव की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है.
पुलिस, घटना कैसे घटी इसको लेकर छानबीन कर रही है. लाश किसकी है, वो कहां का रहने वाला है, अगर यहां का नहीं है तो इस गांव में कैसे पहुंचा. इसके अलावा उसकी हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है, इन तमाम बातों को लेकर अभी भी रहस्यमय बना हुआ है.