जामताड़ा: केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) का दौरा और परिभ्रमण किया. उन्होंने चिरेका उत्पादित (डब्लूएजी 9 एचसी 33928) विद्युत रेलइंजन को झंडी दिखाकर जन सेवा (Electric locomotive started for public service in Jamtara) के लिए रवाना किया.
यह भी पढ़ें: जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस ठहराव शुरू, कार्यक्रम के दौरान भिड़े BJP और कांग्रेस समर्थक
केंद्रीय राज्य मंत्री का चिरेका परिभ्रमण: मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (Chittaranjan Locomotive Works) का परिभ्रमण किया. उन्होंने इलेक्ट्रिक लोको फैब्रिकेशन और असेंबली शॉप का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक/चिरेका और वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस दौरान मौजूद थे. इसके पश्चात महाप्रबंधक कार्यालय स्थित बैठक सभागार में पाटिल ने सतीश कुमार कश्यप चिरेका के महाप्रबंधक और सभी प्रधान अध्यक्ष, मुख्य अध्यक्ष और विभागाध्यक्षों के साथ चिरेका के प्रगति कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की.