जामताड़ा: हाॅकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रथम जिलास्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेंट जोसेफ स्कूल में किया गया. आयोजित प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता रहा. वहीं उपविजेता का खिताब जामताड़ा हॉकी क्लब ने जीता. अंडर 17 बालक वर्ग में राजकृत गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय विजेता रहा.
यह भी पढ़ें: Jamtara News: ग्रीन कार्ड धारकों को मिलेगा 5 किलो सरकारी अनाज, प्रशासनिक तैयारी पूरी
बालिका वर्ग में अंडर 14 वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की टीम ने बाजी मारी. वहीं सेंट जोसेफ स्कूल की टीम उपविजेता रही. अंडर-17 बालिका वर्ग में झारखंड आवासीय विद्यालय विजेता, वहीं राजकृत गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय उपविजेता रहा. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का खिताब बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल को दिया गया.
'खेल को बढ़ावा देने को लेकर हर संभव मदद करेगा झारखंड हॉकी संघ': हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने जामताड़ा जैसे छोटे जिले में हॉकी खेल की शुरुआत बेहतर ढंग से किये जाने पर आयोजकों को काफी सराहा और कहा कि आने वाले समय में हॉकी झारखंड के द्वारा जो भी सहयोग बन पड़ेगा, वह करने के लिए तैयार है. यहां के छोटे-छोटे बच्चों में हॉकी के प्रति जो लगाव और जुनून है, वह दिन दूर नहीं जब जामताड़ा के बच्चे भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में जामताड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि हॉकी झारखंड की ओर से लगातार प्रयास है कि हर 2 या 3 महीने में जामताड़ा जिले में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षित कोच के द्वारा बीच-बीच में प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कर यहां के बच्चे को तराशने का काम हो.