ETV Bharat / state

जामताड़ा में पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, CSP संचालकों से लूट में आरोपी - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से लूट

जामताड़ा में एक हफ्ते के अंदर दो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूटे गए लाखों रुपये समेत वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Two criminals arrested in robbery from the operator of Customer Service Center in Jamtara
जामताड़ा में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटकांड में दो अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:18 AM IST

जामताड़ा: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों में से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटा गया कैश, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- एसटीएफ अधिकारी बनकर बिहार के अपराधियों ने लूटे थे जेवरात और डेढ़ करोड़ रुपये, जानें पूरी कहानी

एक हफ्ते के अंदर दो बार लूट की वारदात

1 हफ्ते के अंदर जामताड़ा में दो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया है. बताते चलें कि पहली घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुघुडीह गांव के पास की है. जहां एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 2 लाख 33 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए. इस घटना के बाद पबिया एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े रानीडीह गांव के पास अपराधियों ने चाकू से घायल कर ₹26 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस इस दौरान लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.

पुलिस कप्तान ने जताई नाराजगी

इन लूट की वारदातों से पुलिस कप्तान ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि ये घटना दोबारा जिले में न हो, इसे लेकर बैंक के साथ वैकल्पिक व्यवस्था की कार्रवाई की जाएगी. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के पास पैसे सुरक्षित पहुंचाए जाए. इस तरह की व्यवस्था के लिए विचार किया जा रहा है. बैंक की ओर से किसी भी तरह की सूचना नहीं दिये जाने और बड़े स्तर पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पैसे की निकासी की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- आर्म्स के साथ शिकंजे में अपराधी, देसी पिस्टल-जिंदा कारतूस और बाइक बरामद

एसपी ने दी जानकारी

एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि दो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से लूटी गई जिस रकम का बंटवारा किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई बैंकों के करीब 40 से 50 संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन होता है, जिसकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मोटरसाइकिल से बैंक जाते हैं और मोटी रकम निकालकर बिना सुरक्षा के अपने केंद्र चले जाते हैं. रास्ते में लूट की घटना का शिकार होना पड़ता है. आए दिन जामताड़ा में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की घटना घटती रहती है. बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर ना बैंक संवेदनशील है और ना ही पुलिस प्रशासन.

जामताड़ा: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों में से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटा गया कैश, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- एसटीएफ अधिकारी बनकर बिहार के अपराधियों ने लूटे थे जेवरात और डेढ़ करोड़ रुपये, जानें पूरी कहानी

एक हफ्ते के अंदर दो बार लूट की वारदात

1 हफ्ते के अंदर जामताड़ा में दो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया है. बताते चलें कि पहली घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुघुडीह गांव के पास की है. जहां एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 2 लाख 33 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए. इस घटना के बाद पबिया एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े रानीडीह गांव के पास अपराधियों ने चाकू से घायल कर ₹26 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस इस दौरान लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.

पुलिस कप्तान ने जताई नाराजगी

इन लूट की वारदातों से पुलिस कप्तान ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि ये घटना दोबारा जिले में न हो, इसे लेकर बैंक के साथ वैकल्पिक व्यवस्था की कार्रवाई की जाएगी. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के पास पैसे सुरक्षित पहुंचाए जाए. इस तरह की व्यवस्था के लिए विचार किया जा रहा है. बैंक की ओर से किसी भी तरह की सूचना नहीं दिये जाने और बड़े स्तर पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पैसे की निकासी की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- आर्म्स के साथ शिकंजे में अपराधी, देसी पिस्टल-जिंदा कारतूस और बाइक बरामद

एसपी ने दी जानकारी

एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि दो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से लूटी गई जिस रकम का बंटवारा किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई बैंकों के करीब 40 से 50 संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन होता है, जिसकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मोटरसाइकिल से बैंक जाते हैं और मोटी रकम निकालकर बिना सुरक्षा के अपने केंद्र चले जाते हैं. रास्ते में लूट की घटना का शिकार होना पड़ता है. आए दिन जामताड़ा में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की घटना घटती रहती है. बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर ना बैंक संवेदनशील है और ना ही पुलिस प्रशासन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.