जामताड़ा: मकर संक्रांति के अवसर पर श्रीकृष्णा गौशाला जामताड़ा में तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वर्ग और समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तुला दान के रूप में पशु चारा का दान किया. गौशाला में खासकर मारवाड़ी महिला समाज के लोगों ने तुला दान कार्यक्रम में भाग लेकर पशु आहार का दान किया.
बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
मकर संक्रांति के मौके पर जहां जामताड़ा जिले में नदियों में जाकर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. दान -पुण्य किया और पूजा-अर्चना की. वहीं इस मौके पर श्रीकृष्ण गौशाला में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुला दान कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तुला दान के रूप में पशुचारा दान किया. गौशाला में खासकर मारवाड़ी महिला समाज के लोगों ने तुला दान कार्यक्रम में भाग लेकर पशु आहार का दान किया.
ये भी पढ़ें- लातेहार: स्कूल भवन पर ठेकेदार का कब्जा, तीन कमरों को बना रखा है गोदाम
दान किया गया पशु चारा
मारवाड़ी समाज के सदस्य उमेश शास्त्री ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के मौके पर श्रीकृष्ण गोशाला में तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लेकर अपने वजन के अनुरूप पशु चारा आहार का दान किया.
हर साल होता है आयोजन
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक साल जामताड़ा कृष्ण गौशाला में तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके तहत इस साल भी तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस तुला दान कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों ने गौशाला के पशु आहार के लिए अपना दान किए.