जामताड़ा: जिले के डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों का चिकित्सक सरकार के दिए गए गाइडलाइन के तहत दवा के साथ-साथ योगा, काढा और पौष्टिक आहार देकर इलाज कर रहे हैं. चिकित्सक मरीजों को मेडिटेशन स्पीच देते हैं और उनका मनोबल बढ़ाने का भी काम करते हैं.
आयुर्वेदिक काढ़ा पिला कर मरीजों का इलाज
इलाज कर रहे डॉ. दुर्गेश झा का कहना है कि गाइडलाइन के तहत जो दवा संक्रमित को देना है, वह देते ही हैं. इसके साथ ही हर दिन मेडिटेशन स्पीच देत हैं ताकि उनका जो भय बना रहता है उस से मुक्त हो सके. इसके अलावा योगा कराते हैं और आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाते हैं. इसके साथ ही पौष्टिक आहार भरपूर देते हैं ताकि इम्यूनिटी क्षमता बढ़ सके. चिकित्सक बताते हैं कि इससे अच्छे परिणाम आ रहे हैं और संक्रमित जल्द स्वस्थ होते हैं.
कोरोना मरीजों को करा रहे योग
कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार दुबे बताते हैं कि योगा में प्राणायाम, कपालभाती, सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम इत्यादि कराते हैं. इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जल्द ही संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. इसी का ही परिणाम है कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर जा रहे हैं.
ये भी देखें- टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन आरबीआई के निदेशक बने
बता दें कि जामताड़ा में अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें 26 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ विभाग की टीम और कोविड-19 के चिकित्सकों ने संक्रमित मरीजों के उचित देखभाल और इलाज किए जाने का परिणाम है जल्द ही संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा रही है.