ETV Bharat / state

तीन साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने अस्पताल में की थी खेलने की व्यवस्था - Corona virus in jamtara

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से तबाह है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. जामताड़ा की एक तीन साल की बच्ची ने बेहतर इलाज के कारण कोरोना को मात दी है.

Three-year-old girl recovers from Corona in jamtara
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:59 PM IST

जामताड़ा: जिले की करमाटांड़ की रहने वाली तीन साल की बच्ची प्रगति ने कोरोना वायरस को हरा दिया है. प्रगति और उसकी मां कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

देखिए पूरी खबर

खेल-खेल में हुआ बच्ची का इलाज

इतनी छोटी बच्ची का इलाज करना डॉक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन उन्होंने खेल-खेल में बच्ची का बेहतर इलाज कर दिखाया. डॉ दुर्गेश झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मां-बेटी को एक ही कमरे में अलग-अलग रखा गया. बच्ची के लिए विशेष डाइट चार्ट बनाया गया और इसके अनुसार ही खाना-पीना और दवाएं दी गईं. जल्द रिकवरी के लिए विटामिन सी भी शामिल किया गया.

मां ने डॉक्टरों का आभार जताया

डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि समय मिलने पर वे लोग अस्पताल परिसर में बच्ची के साथ खेलते थे. बच्ची के स्वस्थ हो जाने पर पूरा परिवार बेहद खुश है. बच्ची के मां ने बताया कि अस्पताल में उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं दी गई. समय-समय पर डॉक्टर उन लोगों से हालचाल जानते थे. बेहतर इलाज और समय देने के लिए मां ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में गंभीर कोरोना मरीजों की होगी प्लाज्मा थैरेपी, रिम्स में प्लाज्मा दान केंद्र का CM ने किया शुभारंभ

बच्चे और बुजुर्गों को डॉक्टर ने दी सलाह

बेहतर इलाज और विश्वास का ही नतीजा है कि प्रगति कोरोना को हराने में सफल रही. प्रगति अस्पताल से अपने घर लौट चुकी है. वहीं, डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास हिदायत बरतने की सलाह दे रहे हैं.

जामताड़ा: जिले की करमाटांड़ की रहने वाली तीन साल की बच्ची प्रगति ने कोरोना वायरस को हरा दिया है. प्रगति और उसकी मां कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

देखिए पूरी खबर

खेल-खेल में हुआ बच्ची का इलाज

इतनी छोटी बच्ची का इलाज करना डॉक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन उन्होंने खेल-खेल में बच्ची का बेहतर इलाज कर दिखाया. डॉ दुर्गेश झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मां-बेटी को एक ही कमरे में अलग-अलग रखा गया. बच्ची के लिए विशेष डाइट चार्ट बनाया गया और इसके अनुसार ही खाना-पीना और दवाएं दी गईं. जल्द रिकवरी के लिए विटामिन सी भी शामिल किया गया.

मां ने डॉक्टरों का आभार जताया

डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि समय मिलने पर वे लोग अस्पताल परिसर में बच्ची के साथ खेलते थे. बच्ची के स्वस्थ हो जाने पर पूरा परिवार बेहद खुश है. बच्ची के मां ने बताया कि अस्पताल में उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं दी गई. समय-समय पर डॉक्टर उन लोगों से हालचाल जानते थे. बेहतर इलाज और समय देने के लिए मां ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में गंभीर कोरोना मरीजों की होगी प्लाज्मा थैरेपी, रिम्स में प्लाज्मा दान केंद्र का CM ने किया शुभारंभ

बच्चे और बुजुर्गों को डॉक्टर ने दी सलाह

बेहतर इलाज और विश्वास का ही नतीजा है कि प्रगति कोरोना को हराने में सफल रही. प्रगति अस्पताल से अपने घर लौट चुकी है. वहीं, डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास हिदायत बरतने की सलाह दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.