जामताड़ा: तीन दिवसीय अष्टम मां चंचला महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. चंचला मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई कलश यात्रा स्टेशन रोड कुंवर चौक सुभाष चौक हनुमान मंदिर, मुख्य बाजार होते हुए चंचला मंदिर में आकर समाप्त हुई.
कलश यात्रा में आगे-आगे मां चंचला का सजा हुआ रथ, उसके पीछे मुख्य यजमान विरेंद्र मंडल के साथ पंडितों और स्थानीय लोगों की टोली, उसके पीछे कलश लिए महिलाएं और बच्चे जय माता दी, जय मां चंचला का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. वहीं, डीजे की धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे. कलश यात्रा में शामिल लोगों के ऊपर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की ओर से पुष्प वर्षा की जा रही थी.
ये भी पढ़ें-लातेहार: घर में घुसकर ग्रामीण को मारी गोली, चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
तीन दिनों तक चलने वाले चंचला महोत्सव में पूजा पाठ किया जाएगा. इस महोत्सव को लेकर पूरे शहर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मां चंचला मंदिर को फूलों से और विद्युत की रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया है.