जामताड़ाः माता-पिता अपनी नवविवाहिता बेटी को ससुराल से घरवाले लाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन ससुराल से बेटी की लाश लेकर आए. मामला जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के केलाही गांव का है. हफ्ताभर पहले मुमताज खातून की ढेकीपाड़ा के मिराज अंसारी से शादी हुई थी. मजमा के माता-पिता परंपरा के अनुसार बेटी को ससुराल से विदाकर घर लाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इस दौरान मुमताज की मौत की खबर आई.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े लूट, पीछा कर बुघुडीह गांव के पास की वारदात
क्या है पूरा मामला
केलाही गांव के रहने वाले हाफिज मियां ने अपनी बेटी मुमताज खातून की शादी ढेकीपाड़ा गांव में मिराज अंसारी नाम के एक युवक के साथ काफी राजी खुशी और धूमधाम के साथ की थी. शादी के बाद बेटी ससुराल चली गई. परंपरा के अनुसार घर वाले बेटी को ससुराल से घर लाने की तैयारी में थे. घर वालों को तभी सूचना मिली उसकी बेटी की मौत हो गई है. मौत की सूचना पाकर घरवाले जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मुमताज मरी हुई है, उसकी नाक से खून निकल रहा है. संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर पुलिस कार्रवाई में जुटी
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया. साथ ही संदिग्ध मौत को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना को लेकर मुमताज के घरवालों का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही उसकी शादी हुई थी और ससुराल गई थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पूरा मामला अब पुलिस के अनुसंधान पर और पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट पर टिका हुआ है. पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर नवविवाहिता की मौत के पीछे क्या राज है.