जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत हल्दिया बरौनी पेट्रोलियम पाइपलाइन से करीब 30 हजार लीटर तेल चोरी के मामले (Oil theft from Haldia Barauni petroleum pipeline) में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जामताड़ा पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा में घटना में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल, औजार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, अपहृत युवक भी बरामद
एसपी ने दी जानकारी: जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि मिहिजाम थाना अंतर्गत भागा गांव से हल्दिया बरौनी पेट्रोलियम पाइपलाइन से अज्ञात अपराधियों द्वारा 19 जुलाई को तेल की चोरी (Oil theft from pipelines) कर ली गई थी. अनुसंधान के क्रम में मामले का खुलासा होने पर दो अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल राज किरण रखा और पंकज सिंह नाम के दो अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों अपराधी धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि इसमें और लोग बाहर से शामिल थे, उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
इससे पहले भी हुई है तेल चोरी: हल्दिया से बरौनी तक इंडियन ऑयल पेट्रोलियम कंपनी की पाइपलाइन मिहिजाम जामताड़ा होते हुए गुजरती है, जिसकी सुरक्षा की देखभाल के लिए पेट्रोलियम कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी के अलावा जामताड़ा पुलिस के संबंधित थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी है. समय-समय पर सुरक्षा को लेकर बैठक भी की जाती है. बावजूद इसके तेल की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जाता है. मिहिजाम थाना क्षेत्र में पाइपलाइन से तेल चोरी की यह दूसरी घटना है.