जामताड़ा: जिले में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन नगर भवन में किया गया है. इसको लेकर शहर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा जिले की पुरानी हटिया मंदिर से निकलकर कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई. इस शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान लोग माथे पर कलश और पताका लेकर गाजे-बाजे के साथ सभी झूमते-नाचते नजर आए.
लगातार 7 दिन तक चलने वाले इस संगीतमय ज्ञान कथा में पंडित शास्त्री संगीतमय ढंग से कथा ज्ञान का विस्तार से प्रवचन देंगे. वहीं, आयोजनकर्ता ने बताया कि जिले की सुख शांति के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस संगीतमय कथा में पंडित श्री उमेश शास्त्री द्वारा नारद चरित्र, नरसिंह अवतार, राम अवतार, श्री कृष्ण जन्म उत्सव, श्री कृष्ण बाल लीला, माखन लीला, गोचरण गोवर्धन पूजा, रामचरित मथुरा आगमन, कंस वध, रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र का विस्तार से संगीतमय द्वारा भक्तों को मंत्रमुग्ध किया जाएगा.