जामताड़ाः राज्य में फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ी है. केस बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से इसे लेकर पूरे जिले में विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का असरः होली में इस बार कम मात्रा में छलकेंगे जाम, शराब बिक्री में 15-20% की आई कमी
वैक्सीन आने के बाद पूरी तरह से लोग निडर हो गए थे, लेकिन फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने से खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से एक बार फिर सक्रिय होकर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है.
पूरे जिले में विशेष वैक्सीनेशन अभियान
कोरोना वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने और जागरूक करने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे जिले में विशेष अभियान चला रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत में कुल 119 जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का काम किया गया.
23 हजार से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन
स्वास्थ विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक पूरे जिले में चलाए गए विशेष कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 23 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई.
ये भी पढ़ें-इस गांव में 150 वर्षों से नहीं खेली जाती होली, अनहोनी का रहता है डर
कोरोना जांच अभियान किया गया तेज
एक तरफ जहां पर शासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर कोरोना वैक्सीनेशन जारी है, वहीं दूसरी ओर संक्रमण को देखते हुए कोरोना जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है. जिले में 8 जगह सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में जांच अभियान सेंटर बनाया गया है.
दो एक्टिव मरीज
जामताड़ा में फिलहाल दो एक्टिव केस सामने आए हैं, जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में चल रहा है. कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी और कोरोना जांच अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉ दुर्गेश ने इसकी जानकारी दी है.
एक तरफ कोरोना का प्रभाव नियंत्रण में रहे और फिर से जामताड़ा में कोरोना का प्रभाव फैले नहीं इसे लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी भी लोग लापरवाही बरतते भी देखे जा रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत कम लोग करते देखे जा रहे हैं.