जामताड़ाः कभी पराजित नहीं होने वाला अपराजिता के पौधा का विजयादशमी के दिन महत्व बढ़ जाता है(special significance Aparajita plant). विजयादशमी के दिन श्रद्धालु पौधे से देवी मां की जात्रा बनाते हैं. मां का आशीर्वाद लेकर साल भर घर में रखते हैं. जिसे लेकर पूजा मंडप दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. श्रद्धालु अपराजिता के पौधा की पूजा कर देवी मां का आशीर्वाद लेते हैं और जात्रा बनाकर अपने घर में साल भर रखते हैं.
ये भी पढ़ेंः बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है विजयादशमी, जानिए पूजा विधि
घर में आती है सुख समृद्धि, हर काम में मिलती है सफलताः ऐसी मान्यता है कि विजयादशमी के दिन घट विसर्जन के पहले अपराजिता के पौधे से श्रद्धालु देवी मां की पूजा कर आशीर्वाद लेते हैं और साल भर जात्रा बनाकर घर में रखते हैं. जिससे उनके घर में सुख समृद्धि आती है और हर काम में सफलता मिलती है. श्रद्धालु बताते हैं कि अपराजिता को साल भर अपने घर में रखा जाता है. इससे उनके घर में सुख समृद्धि और बरकत होती है. वहीं पुरोहित जी बताते हैं कि अपराजिता से घर में सुख समृद्धि आती है, हर काम में सफलता मिलती है और विजय की प्राप्ति होती है.