जामताड़ा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरे देश में जगह-जगह महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिले के पुलिस कप्तान ने महिला पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सम्मानित किया और उनके अच्छे भविष्य की कामना की.
जिला पुलिस द्वारा महिलाओं के सम्मान में किए गए आयोजन में कई कार्यक्रम करवाया गए, इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिन्होंने महिलाओं के प्रति अपनी- अपनी बातें रखी. इस दौरान जिले के 7 महिला पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को हर जगह समान अधिकार मिलना चाहिए, उनका सम्मान कभी कम नहीं होना चाहिए, साथ ही उन्होंने बताया कि पुरुषों को भी महिलाओं के साथ मिलकर काम करना चाहिए जिससे भेदभाव की भावना खत्म हो सके.