जामताड़ा: दिवंगत पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया (Former MLA Vishnu Prasad Bhaiya) की प्रतिमा का अनावरण झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (Speaker Ravindra Nath Mahato) ने किया. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम के बाद पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढे़ं: विधायक इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत से की धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग, कहा- पंडा समाज के रोजगार पर पड़ रहा असर
जामताड़ा से दो बार विधायक रहे विष्णु प्रसाद भैया की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
लोगों से समाज के विकास में योगदान देने की अपील
प्रतिमा का अनावरण करने के बाद रवींद्र नाथ महतो ने लोगों से एक साथ मिलकर समाज का विकास करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए सभी का योगदान जरूरी है, एक अच्छे जनप्रतिनिधियों के लिए सबसे बेहतर काम समाज के विकास में योगदान देना होता है. विधानसभा अध्यक्ष ने जामताड़ा को एक बेहतर जिला बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों से सभी राजनीतिक दलों के लोगों से मतभेद भुलाकर काम करने को कहा.
इसे भी पढे़ं: फ्री कोरोना वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला कार्ड भरवाना अनैतिक: भाजपा
विष्णु प्रसाद भैया को श्रद्धांजलि
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे विधायक इरफान अंसारी ने विष्णु प्रसाद भैया को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि विष्णु भैया के परिवार के लिए हमेश एक पुत्र के तरह खड़े रहेंगे. जहां तक संभव हो सकेगा उनके परिवार को मदद पहुंचाई जाएगी.
2 महीना पहले विष्णु प्रसाद भैया का निधन
पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया लगभग 2 महीने पहले गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पहले रिम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान वो कोरोना की चेपट में आ गए. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
इसे भी पढे़ं: भगवान जगन्नाथ के द्वार पर पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ
2005 में विष्णु प्रसाद भैया पहली बार बने विधायक
विष्णु प्रसाद भैया 2005 में पहली बार जामताड़ा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने. उसके बाद 2009 में वो जेएमएम के टिकट से चुनाव लड़े और दोबारा विधायक बने. विष्णु भैया ने विधायक बनने के बाद शिबू सोरेन के लिए अपना त्यागपत्र दे दिया था. उनके विधानसभा सीट से फिर शिबू सोरेन चुनाव लड़े थे. तीसरी बार फिर से वो चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन कांग्रेसी प्रत्याशी इरफान अंसारी ने उन्हें हरा दिया.