जामताड़ा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में 19 अप्रैल सोमवार को देश के सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 के दूसरे फेज की रोकथाम और राज्यों में किए जा रहे उपायों पर विचार विमर्श किया गया.
इसमें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भाग लिया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने लोकसभा अध्यक्ष को झारखंड में कोरोना फेज टू के संक्रमण के प्रभाव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और समस्याओं से निपटने को लेकर केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-विधायक राज सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
जामताड़ा के एनआईसी से रवींद्रनाथ महतो ने सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष को सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों को एक मंच देने के लिए अभिनंदन किया. साथ ही सुझाव और चर्चा करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया.
फेज टू प्रभाव को लेकर कराया अवगत
कोविड-19 को लेकर राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से विस अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया. इसके साथ ही कई समस्याओं से निजात के लिए मदद के लिए आग्रह किया. विस अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में 16 अप्रैल 2021 सुबह 9 बजे तक कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या 1,51,272 जबकि 1,29,301 मरीज स्वस्थ होकर रोग मुक्त हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या पूरे राज्य में 20,651 है तथा 1,320 मरीजों की मौत हुई है.
जारी है कोविड-19 टीकाकरण
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया. भारत सरकार की मार्गदर्शिका के अनुसार प्रथम फेज में हेल्थ केयर वर्कर्स, द्वितीय फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा तृतीय फेज में 60 प्लस आयु वाले एवं 45 से 59 आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है.
दिनांक 15 अप्रैल 2021 को कुल 37,493 डोज वैक्सीन दी गई है. अभी तक कुल 23,24,693 व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है. जबकि 3,26,215 व्यक्तियों को टीका का दूसरा डोज दिया गया है. दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक कोविशील्ड टीका की कुल 5,63,626 डोज तथा वैक्सीन 1,97,160 डोज उपलब्ध हैं.
सहयोग करने का आग्रह
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बताया कि सामान्य बेड की संख्या 9,760, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 3,802, आईसीयू 2,077, वेंटिलेटर 634 जो कि राज्य की जनसंख्या के कोविड-19 पॉजिटिव संख्या के अनुकूल कम है. इसलिए राज्य विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है. रेलवे अस्पताल, कंपनी के अधीन अस्पताल, कोयला मंत्रालय के अधीन अस्पताल सहित अन्य अस्पताल से राज्य सरकार को मदद करने के लिए आग्रह किया गया.