जामताड़ा: जिले में साइबर थाना की पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और साइबर अपराध मुक्त जामताड़ा को बनाने को लेकर लगातार चलाए जा रहे हैं. साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत 1 अक्टूबर को कुरवा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. जहां से साइबर के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाकर कुल छह साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से काफी संख्या में फर्जी सिम, बैंक पासबुक, एटीएम, मोबाइल बरामद किया गया है.
कैमरे पर बोलने से किया इनकार
साइबर थाना के पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि गुप्त सूचना के आधार पर कुरवा गांव में साइबर अपराधियों के खिलाफ अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से छह साइबर अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से फर्जी सिम, एटीएम बैंक पासबुक बरामद किया गया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, साइबर थाना के पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलना नहीं चाहा.
ये भी पढ़ें: रांचीः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में महिला समेत दो गिरफ्तार, सैकड़ों बेरोजगारों से एक-एक हजार ठगने का आरोप
साइबर अपराध रोकने में प्रशासन फेल
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जिले को साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लगातार साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ कर जेल भी भेज रही है. कार्रवाई भी कर रही है. इसके बावजूद साइबर अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है.