जामताड़ा: जिले में बिना शादी मां बनी एक नाबालिग गोद में तीन माह के बच्चे को लेकर न्याय की आस में भटक रही है. पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है. लेकिन, कोई उसकी नहीं सुन रहा. यह मामला जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: रूपा तिर्की केस: मौत की गुत्थी सुलझाने साहिबगंज पहुंची सीबीआई की फॉरेंसिक टीम, घटनास्थल से जुटाएगी सबूत
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग को गांव में ही मौसा के घर में रह रहे एक शादीशुदा सुल्तान नाम का युवक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा. परिवार वालों और समाज के डर से नाबालिग ने किसी को यह बात नहीं बताई. जब वह प्रेग्नेंट हुई तब जाकर घर वालों को इसकी जानकारी हुई. अब घर वाले इंसाफ के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
50 हजार रुपए देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश
आरोपी युवक अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जब इस बारे में महिला थाना पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस अधिकारी ने इसे जामताड़ा थाने का मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की. परिजनों का कहना है कि 50 हजार रुपए देकर मामले को सलटाने का भी प्रयास किया गया लेकिन उन्हें यह मंजूर नहीं है.
पंचायत भी बैठी लेकिन नहीं माना युवक
परिजनों का कहना है कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई. समाज के लोगों के द्वारा इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन युवक नहीं माना. यहां तक कि युवक की तरफ से 50 हजार रुपए देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश भी हुई, लेकिन लड़की के घर वालों ने साफ इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर समाजसेवी और अधिवक्ता संचिता ने पुलिस प्रशासन से नाबालिग के साथ न्याय करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नाबालिग को इंसाफ मिलना चाहिए. पुलिस आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार करे.