ETV Bharat / state

नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म, प्रशासन के आश्वासन के बाद काम पर लौटे - nagar panchayat scavengers

जामताड़ा में अनिश्चितकालीन हड़ताल से नगर पंचायत सफाईकर्मी लौट आए हैं. दरअसल, एक मामले में पुलिस की सफाईकर्मियों से बदतमीजी को लेकर सभी हड़ताल पर चले गए थे. लेकिन एसडीओ और एसडीपीओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद सभी ने काम शुरू कर दिया है.

Scavengers strike ended in jamtara
सफाईकर्मियों का हड़ताल खत्म
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:18 PM IST

जामताड़ा: नगर पंचायत के हड़ताली सफाईकर्मी 2 दिन के बाद प्रशासन के आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौट आए हैं. सभी कर्मियों ने काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल, नगर पंचायत के सफाईकर्मी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे और काम करना बंद कर दिया था. एसडीओ और एसडीपीओ के संयुक्त प्रयास से सफाई कर्मियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें प्रशासन का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल पर गए सफाई कर्मी काम पर लौटने का राजी हो गए.

देखें पूरी खबर

क्या था मामला

पुलिस लॉकडाउन पालन कराने के क्रम में जामताड़ा नामूपाड़ा पोखरा में नहाने गए एक युवक को पकड़कर थाने ले आयी थी जिसे बाद में हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार छोटू हाडी नाम के युवक को पुलिस थाने ले जाने के बाद सभी सफाईकर्मी और उसके परिजन थाना यह जानने के लिए पहुंचे कि किस कारण से उसे लाया गया है. इस पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया गया कि थाने में उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. सफाई कर्मियों का कहना था कि युवक के साख मारपीट भी की गई. जिसके बाद सफाईकर्मियों ने डीसी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर की सफाई की व्यवस्था चरमरा गई.

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

क्या कहते हैं एसडीओ

एसडीओ सुधीर कुमार ने मामले की सुलह हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सफाईकर्मी को काम पर लौटने के लिए निवेदन किया गया है और उन्हें आश्वस्त किया गया है. इसके बाद से सफाईकर्मी काम पर लौट आए हैं और उन्होंने हड़ताल समाप्त कर दिया है. एसडीओ ने कहा कि जिस कार्रवाई की मांग की गई है उस पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं सफाई कर्मी

सफाईकर्मी का कहना है कि एसडीओ और एसडीपीओ के साथ सफल वार्ता हुई है. कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना हड़ताल समाप्त कर दिया है और काम करना शुरू कर दिया है.

जामताड़ा: नगर पंचायत के हड़ताली सफाईकर्मी 2 दिन के बाद प्रशासन के आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौट आए हैं. सभी कर्मियों ने काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल, नगर पंचायत के सफाईकर्मी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे और काम करना बंद कर दिया था. एसडीओ और एसडीपीओ के संयुक्त प्रयास से सफाई कर्मियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें प्रशासन का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल पर गए सफाई कर्मी काम पर लौटने का राजी हो गए.

देखें पूरी खबर

क्या था मामला

पुलिस लॉकडाउन पालन कराने के क्रम में जामताड़ा नामूपाड़ा पोखरा में नहाने गए एक युवक को पकड़कर थाने ले आयी थी जिसे बाद में हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार छोटू हाडी नाम के युवक को पुलिस थाने ले जाने के बाद सभी सफाईकर्मी और उसके परिजन थाना यह जानने के लिए पहुंचे कि किस कारण से उसे लाया गया है. इस पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया गया कि थाने में उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. सफाई कर्मियों का कहना था कि युवक के साख मारपीट भी की गई. जिसके बाद सफाईकर्मियों ने डीसी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर की सफाई की व्यवस्था चरमरा गई.

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

क्या कहते हैं एसडीओ

एसडीओ सुधीर कुमार ने मामले की सुलह हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सफाईकर्मी को काम पर लौटने के लिए निवेदन किया गया है और उन्हें आश्वस्त किया गया है. इसके बाद से सफाईकर्मी काम पर लौट आए हैं और उन्होंने हड़ताल समाप्त कर दिया है. एसडीओ ने कहा कि जिस कार्रवाई की मांग की गई है उस पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं सफाई कर्मी

सफाईकर्मी का कहना है कि एसडीओ और एसडीपीओ के साथ सफल वार्ता हुई है. कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना हड़ताल समाप्त कर दिया है और काम करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.