जामताड़ा: जिला का निबंधन विभाग कार्यालय अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में हैं. निबंधन विभाग में दूसरे की जमीन को फर्जीवाड़ा ढंग से रजिस्ट्री करा लिया गया. हालांकि आश्चर्य की बात ये है कि विभाग के अधिकारियों ने बिना जांच किए ही जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी.
कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के दीपांकर कुंडू की 6 एकड़ जमीन भू-माफियाओं के हत्थे चली गई. उनकी जमीन को भू-माफियाओं ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर रजिस्ट्री करा ली. विभाग ने किसी तरह की जांच जरूरी नहीं समझी.
रजिस्ट्री की सूचना मिलने के बाद जमीन के असली मालिक और परिवार के लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया. इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन को दी गई. कार्रवाई करने की मांग की गई. जिस पर जिला उपायुक्त ने विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है.
जिले में भू माफिया सक्रिय हैं. निबंधन विभाग में भू-माफिया और विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से बड़े पैमाने पर फर्जी ढंग से जमीन की खरीद बिक्री की जाती है, जिसकी अगर सही तरीके से जांच की जाए तो बहुत बड़ा खुलासा होने की संभावना है.