जामताड़ा: विलुप्त होते आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. स्थिति यह है कि इस आदिवासी समाज को समय पर राशन भी नहीं मिल पा रहा है. योजनाओं के लाभ से वंचित पहाड़िया समुदाय गोलबंद हो रहे हैं और अपनी मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की टीम, धरना दे रहे दलित परिवार को दिया न्याय का आश्वासन
हालांकि, सरकार आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के उत्थान के लिए कई योजना संचालित कर रही है, ताकि समाज के लोग मुख्यधारा से जुड़ सके. इसमें एक योजना है डाकिया योजना. इस योजना में घर तक राशन पहुंचाने का मुफ्त में प्रावधान है. लेकिन जामताड़ा में आदिम जनजाति पहाड़िया 3 महीने का राशन नहीं मिला है. शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति भी खराब है.
जामताड़ा में आदिम पहाड़िया समुदाय के लोग काफी कम संख्या में है, जो अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में है. समाज के लोगों ने कहा कि बकाया राशन शीघ्र दें. उन्होंने कहा कि सरकार हमारे लिये योजना चलाती है तो लाभ मिलना चाहिये. माधव चंद्र महतो ने कहा कि सरकार की योजनायें पाहाड़िया समुदाय तक नहीं पहुंच रही है. उन्होंने कहा आठवीं पास बच्चे को सीधी नियुक्ति करना है. लेकिन इनके बच्चें की नियुक्ति नहीं की जा रही है.